लगन, मेहनत व आत्मविस्वास ही सफलता का मूल मंत्र है: विक्रमसिंह पवार
लगन, मेहनत व आत्मविस्वास ही सफलता का मूल मंत्र है: विक्रमसिंह पवार
देवास। लगन मेहनत व आत्मविस्वास ही सफलता का मूल मंत्र है। खिलाडिय़ों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। यह विचार श्रीमंत विक्रम सिंह पवार ने प्रकट किए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन अरुण रघुवंशी ने बताया कि रविवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वानुमती से महाराज विक्रमसिंह पवार को संरक्षक मनोनीत किया गया। डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार आईजी पुलिस रेलवे को पुन: जिला क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष एवं अरुण रघुवंशी को सचिव मनोनीत किया गया।
श्री सिकरवार ने कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा तैयार रहना चाहिए और मानसिक रूप से भी सशक्त रहना चाहिए। एसोसिएशन के पुनर्गठन के अवसर पर सदस्य कुमेर सिंह वर्मा, सैयद मकसूद अली, श्रीकांत बक्षी, भगवान सिंह जाधव, डॉ इब्राहिम शैख, श्रीकांत उपाध्याय, मनोज शर्मा, आदिल पठान, शशिकांत वर्मा, जय लछवानी, दिनेश पांचाल, सुरेंद्र राठौर, महेश सोनी, विकास जायसवाल, निवेदिता माहेश्वरी, निरुती रघुवंशी, राजेंद्र पाटीदार, राकेश ठाकुर, वैभव अभयंकर, शोएब खान, इंद्रजीत राठौर, शुभम शेरा, शांतनु रघुवंशी एवं सभी क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे।
Comments