पाईप लाईन फूटने पर कल सनसिटी पार्ट-2 क्षेत्र में जल वितरण नहीं होगा.....

पाईप लाईन फूटने पर कल सनसिटी पार्ट-2 क्षेत्र में जल वितरण नहीं होगा
देवास। सनसिटी पार्ट-2 में जल वितरण जिस पाइपलाइन से किया जाता है एवं सनसिटी पार्ट-2 के पूरे क्षेत्र में बावडिय़ा, मृदुल विहार, रामचंद्र नगर, बालगढ़, चूना खदान, शंकरगढ़, बालगढ़ मल्टी, गौशाला आदि क्षेत्र में नगर निगम की सप्लाई लाइन में टूट-फूट हो जाने के कारण उक्त क्षेत्र में कल 21 फरवरी को पानी वितरण नहीं हो सकेगा।

Comments