स्वच्छ सर्वेक्षण में चयनित प्रतिष्ठानों का सम्मान कल मल्हार स्मृति मंदिर में.....

स्वच्छ सर्वेक्षण में चयनित प्रतिष्ठानों का सम्मान कल मल्हार स्मृति मंदिर में
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता शहर के होटल रेस्टोरेंट प्रमुख मार्केट एवं हॉस्पिटल, शासकीय-अशासकीय संस्थान कार्यालय के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठानों के बीच में आयोजित प्रतियोगिता का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों एवं एनजीओ ब्रांड एंबेसडर के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठान प्रतिभागी चुने गए हैं। उनका कल 14 फरवरी को मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें चयनित प्रतिष्ठानों को स्वच्छता प्रतीक प्रदान कर सम्मान किया जावेगा। सम्मान समारोह सांसद महेंद्र सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।

Comments