मेंडकीचक में पुल वाले बाबा का 108 नारियलों से किया अभिषेक....
मेंडकीचक में पुल वाले बाबा का 108 नारियलों से किया अभिषेक
देवास। मेंडकीचक में पुल वाले बाबा पूजा का 108 नारियलों से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। पंडित सुभाष शर्मा ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार द्वारा पुल वाले बाबा के भक्त अर्चना सुमेर सिंह ठाकुर ने पूजा अर्चना कर महाआरती की व 108 नारियलों से अभिषेक किया। प्रसिद्ध पुल वाले बाबा का मंदिर पहले पुलिया पर था। जिसके बाद अब पुल के साइड में स्थापना की गई है। लगभ 25 वर्ष पूर्व बाबा की स्थापना की गई थी, तब से ही लगातार बाबा की पूजा अर्चना यहां पर की जा रही।
Comments