पंचमुखी धाम आगरोद में 51 कुंडीय श्री सीताराम हनुमान महायज्ञ 10 अप्रेल से, तैयारियां जोरों पर........

15 हजार भक्त 15 लाख 1 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करेंगे
देवास। रामनवमी 10 अप्रैल से आरंभ होने वाले 51 कुंडीय श्री सीताराम हनुमान महायज्ञ के लिए यज्ञशाला का निर्माण आरंभ हो चुका है। यज्ञशाला का निर्माण श्री श्री दामोदर आनंद गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में बदनावर के यज्ञशाला मिस्त्री हीरा मिस्त्री के नेतृत्व में चल रहा है।

ज्ञात रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत श्री राम कथा 8 अप्रैल से आरंभ होगी। जिसके प्रवक्ता श्री राम जी श्याम जी उज्जैन वाले रहेंगे। पूर्णाहुति के समय हनुमान जयंती को 15 हजार भक्त सामूहिक रूप से 15 लाख 1 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर श्री पंचमुखी हनुमान को आह्वान करेंगे। राम कथा के आरंभ के साथ ही 9 दिन तक नित्य प्रति सायं कालीन भंडारा आम जनता के लिए होगा।

Comments