एडवेंचर फेस्ट : आज व कल शंकरगढ़ पहाड़ी पर होगी सदबहार गीतों के साथ संगीत निशा......

एडवेंचर फेस्ट : आज व कल शंकरगढ़ पहाड़ी पर होगी सदबहार गीतों के साथ संगीत निशा
देवास। इन्दौर-भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने एवं पहाड़ी की पहचान बनाने के लिए 12 से 16 मार्च तक जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज शाम को सदाबहार गीतों की प्रस्तुती शहर के कलाकारों के साथ इंदौर, उज्जैन के कलाकारों के द्वारा दी जाएगी।

इस संबंध में आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि आज शाम को मालव अकादमी की प्रस्तुती होगी। इसके साथ ही कल 16 मार्च (बुधवार) को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक सुगम गीत, संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

Comments