मालीपुरा में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ कल से....
मालीपुरा में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ कल से
देवास। मालीपुरा में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ कल से होने जा रहा है। आयोजक पूर्व पार्षद सत्यनारायण माली ने बताया कि मालीपुरा स्थित श्री माली समाज धर्मशाला में 3 से 11 मार्च तक चलने वाली संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ गुरूवार को प्रात: 11 बजे शोभायात्रा के साथ होगा। यात्रा गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। कथावाचक पंडित लखन जी महाराज नौ दिवसीय रामकथा में प्रथम दिवस मंगलाचरण, देव स्तुति, गुरु वंदना का प्रसंग सुनाएंगे। इसी प्रकार विभिन्न प्रसंगों का सचित्र वर्णन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। आयोजक मण्डल के नितिन भारती, राहुल माली सहित समस्त सदस्यों ने श्रद्धालु भक्तों से कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
Comments