मप्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन ने हाटपिपलिया विधानसभा के विभिन्न गाँवों में किया घर चलो घर-घर चलो अभियान......

मप्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन ने हाटपिपलिया विधानसभा के विभिन्न गाँवों में किया घर चलो घर-घर चलो अभियान
देवास। संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान ने हाटपिपलिया विधानसभा के ग्राम कानकुंड, पितावला, गुर्जर बापच्या में कांग्रेस के घर चलो घर-घर चलो अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क करते हुए ग्राम वासियों से कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार आप किसानों को दिग्भ्रमित कर रही है फसल बीमा राशि के नाम पर 200 रुपये 400 रुपये के चेक दे रही है जो कि किसानों का घोर अपमान है। जबकि कमलनाथ जी की 14 माह की सरकार में किसानों का करोड़ों रुपए का कर्ज माफ हुआ था।

इसी के साथ श्री चौहान ने युवाओं से कहा कि आज की भाजपा सरकार आप को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल हुई है आपसे अनुरोध है कि सोचे समझे और शिवराज सिंह सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं। इस अवसर पर देवास जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चेन सिंह, सत्तर पटेल पुर्व सरपंच, अजब सिंह यादव, जामिल पटेल सरपंच पितावला, बाबू अंकीय, प्रशांत सिंह चौहान, धर्मेंद्र चौधरी,आरिफ पटेल, शकील, गौरव गुप्ता, रोशन नागर, सुनील, अभिजीत, उत्तम सिंह, राजवीर, इरफान, भोला, राहुल, विकास, विक्की, आशु व बड़ी संख्या में युवा साथी एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Comments