सीएससी द्वारा जिले में किया जा रहा किसान गोष्ठी व ग्राम सभा का आयोजन......

सीएससी द्वारा जिले में किया जा रहा किसान गोष्ठी व ग्राम सभा का आयोजन
देवास। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा मध्यप्रदेश में किसान सभा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर के विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर द्वारा 24 से 27 अप्रैल के मध्य किसान गोष्ठी का आयोजन करवाया जा रहा है। किसान सभा एवं किसान गोष्ठी के आयोजन की मुख्य थीम ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी है’’ जिसके अंतर्गत सभी किसानों को भारत सरकार की विभिन्न जनउपयोगी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी आदि की जानकारी सीएससी वीएलई द्वारा दी जा रही है।

कॉमन सर्विस सेंटर के देवास जिला प्रबंधक शैलेश सोनी ने बताया कि 24 अप्रैल को सीएससी वीएलई ने देवास जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया एवं उपरोक्त जानकारी ग्रामीणों को दी। 25 अप्रैल को सभी पंचायत में सीएससी वीएलई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। इसके पश्चात 27 अप्रैल के दिन सुबह 11 बजे से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में लाइव टेलिकास्ट का प्रसारण सीएससी केंद्रों के माध्यम से किया जायेगा।

Comments