खनिज विभाग ने रेत के ओवरलोड ट्रकों पर की कार्यवाही.....
तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे ओवरलोड ट्रक
देवास। खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा गुरूवार रात्रि को जिले के कन्नौद क्षेत्र में रेत के ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे द्वारा ओवरलोडिंग रेत के 5 ट्राले एवं 1 ट्रैक्टर जब्त किया है।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओवरलोड वाहनों को तिरपाल से इस तरह ढांककर ले जाया जा रहा था जिस तरह से परचून का सामान ले जाया जाता है। तिरपाल ढंका होने से ऐसे वाहनों की जांच में भी दिक्कत आती है, इसके बाद भी चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल पांच ट्रक कन्नौद क्षेत्र में जब्त किये गये। इसके साथ ही कुसमानिया रोड पर रेत के अवैध व्यापार की जानकारी मिलने पर वहां भी छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर तहसीलदार कन्नौद एवं खनिज निरीक्षक द्वारा 2 ट्राली अवैध भंडारित रेत जब्त की गई। गौरतलब है कि रेत के अवैध खनन व मनमाने परिवहन पर समय-समय पर पुलिस भी कार्रवाई करती रहती है। पिछले करीब एक साल में 30 से अधिक मामले रेत चोरी व अवैध खनन, परिवहन के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं। ओवरलोडिंग के कारण जहां सडक़ें दम तोड़ रही हैं वहीं सडक़ हादसों का ग्राफ इंदौर-बैतूल हाइवे पर बढ़ता जा रहा है। इस मार्ग पर होने वाले 70 प्रतिशत से अधिक हादसों का कारण रेत के ओवरलोड ट्रक, डंपर रहते हैं।
Comments