बालगढ़ में व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा आवेदन......
बालगढ़ में व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा आवेदन
देवास। बालगढ़ में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर समाजसेवी राजू मोदी ने विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। मोदी ने बताया कि बालगढ़ चौराहे से मुक्तिधाम तक सडक़ निर्माण कार्य किया गया। जिसे बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे रहवासियों को मुक्तिधाम व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अमर शहीद भगत सिंह मल्टी तक पहुंचने में समस्या हो उत्पन्न हो रही है। साथ ही मल्टी पर जाने वाले मार्ग एवं क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट व विकसित उद्यान की मांग काफी समय उठ रही है, लेकिन आज तक ना ही स्ट्रीट लाईट लगाई गई और ना ही उद्यान का विकास किया गया है। नागदा में स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर होने के कारण पूरे शहरभर के रहवासी बालगढ़ से होते हुए गुजरते है और आसपास औद्योगिक कंपनियां भी है। जिससे बालगढ़ में आवागमन बहुत ज्यादा होने लग गया है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए नागदा रोड़ मैन बालगढ़ चौराहे पर हाई मास्क लगाया जाए। साथ ही नागदा मार्ग पर नई स्ट्रीट लाईट लगाई जाए आदि मुख्य समस्याओं को लेकर आवेदन देकर निवेदन किया। आवेदन पश्चात श्रीमती पवार ने आश्वासन दिया कि शीघ्र उपरोक्त समस्याओं का निराकरण करवा दिया जाएगा।
Comments