जैन मंदिर में तीन दिवसीय लक्ष्मी माता की प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ धूमधाम से शुभारंभ......

जैन मंदिर में तीन दिवसीय लक्ष्मी माता की प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ धूमधाम से शुभारंभ
देवास। शहर के सुतार बाखल स्थित जैन मंदिर में तीन दिवसीय लक्ष्मी जी देवी की प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार से हुआ जिसमे प्रात: आठ बजे आचार्य पपु मुक्तिसागरसूरिजी महाराज के साथ पपु अचलमुक्तिसागरजी, मनमुक्तिसागरजी का नगर प्रवेश हुआ। महाराज सा. के नगर प्रवेश के दौरान शोभा यात्रा में लक्ष्मी माता की प्रतिमा को बग्घी में बैठाकर बैंड बाजे, ढोल धमाके के साथ जिसमें बड़ी संख्या में समाज के समाजजन गुरु जी अमारो अंतरनाथ अमने आपो आशीर्वाद, गुरुजी हमारे आए है नई रोशनी लाए है के नारे लगाते हुए शामिल हुए।

जिसके बाद महाराज साहब प्रतिमा को लेकर मंदिर जी पहुंचे जहा प्रतिष्ठा से संबंधित व मंदिर जी में हवन पूजन से संबंधित बोलिया लगाई गई। जिस दौरान मालवा मार्तंड आचार्य पपु मुक्तिसागर जी महाराज सा. ने कहा की लक्ष्मी की सभी को आवश्यता होती है। लक्ष्मी देवी हर किसी के घर पधार सकती है। सूर्य प्रकाश की तरह होती है। वह बिना किसी भेदभाव के सभी लोगो तक पहुंचती है परंतु लक्ष्मी उसी को मिलती है जो सूर्य की किरण प्राप्त करने के लिए अपने घर के खिडक़ी दरवाजे खुले रखता हो।

 

तत्पश्चात समाजजन का साधार्मिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। जिसके बाद दोपहर में मंदिर जी की महिला मंडल द्वारा पाश्र्व पंच कल्याणक पूजन का आयोजन हुआ। वही रात को महिला मंडल द्वारा मंदिर जी में चौवीसी का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय महोत्सव में द्वितीय दिन गुरुवार सुबह नौ बजे मंदिर जी में विराजित सभी प्रतिमाओं का अठारह अभिषेक का आयोजन धूमधाम से आयोजित होगा।

रात में धूमधाम से बड़ी संख्या में समाजजन को उपस्थिति में भक्ति का आयोजन होगा तथा तृतीय दिवस शुक्रवार को प्रात: छ: बजे लक्ष्मी माता का हवन होगा जिसके बाद नौ बजे विधि विधान के साथ बड़ी धूमधाम के साथ लक्ष्मी माता की प्रतिष्ठा महाराज सा. की पावन निश्रा में विधिकारक पंकज नौलक्खा एवं मंडली झारड़ा द्वारा संपन्न होगी।

Comments