अर्चना बैस की उम्मीदवारी को लेकर विधायक को दिया आवेदन........

राजपूत करणी सेना के सैकड़ों लोग पहुंचे आनंद भवन पैलेस

देवास। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गत दिनों कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए प्रत्याशी तय कर दिया है। भाजपा की और से अभी टिकिट तय नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दो दिनों में भाजपा का प्रत्याशी नियुक्त हो जाएगा। इसी बीच भाजपा नेता विधायक निवास पर पहुंचकर महापौर पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। आज भी भारी संख्या में करणी सेना महिलाओं के साथ आनंद भवन पैलेस विधायक से मिलने पहुंची जहां विधायक को आवेदन दिया है।

 

 

विधायक ने आश्वस्त किया है कि उनकी बात वह मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के पास रखेंगी। विधायक ने बताया कि आज भोपाल में कोर कमेटी की बैठक भी होना है उसके बाद संभागीय संगठन की बैठक होना है उसके बाद महापौर का प्रत्याशी का नाम तय होने की उम्मीद है।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी और कांग्रेस नेता रमेश व्यास की पत्नी श्रीमती विनोदिनी व्यास का नाम तय किया है। भाजपा की और से अब तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। किसका नाम तय होगा यह दो दिनों में तय होने की संभावना है। इसी बीच कई भाजपाई नेता अपने-अपने आवेदन लेकर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के पास भी पहुंच रहे हैं। इसी के तहत आज सैकड़ों की तादात में करणी सेना श्रीमती अर्चना धर्मेन्द्र बैस के समर्थन में आनंद भवन पैलेस पहुंची जहां उन्होनें शक्ति प्रदर्शन कर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार को महापौर पद के लिए आवेदन दिया है।

पूरी प्रक्रिया चयन विधि से होगी
विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने बताया कि श्रीमती अर्चना धर्मेन्द्र सिंह बैस के आवेदन को लेकर करणी सेना सैकड़ों महिलाओं के साथ यहां आई है। उन्होनें महापौर पद के लिए आवेदन दिया है। विधायक ने कहा कि मैंनें आश्वस्त किया है कि जितने भी आवेदन यहां आए है। उन्हें संभागीय कमेटी के सामने भी रखे जाएंगे। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के पास सूची जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया चयन विधि से होगी।

मैंने इन्हें आश्वस्त किया है कि इस विधि के तहत कोई भी त्रुटि नहीं होगी। उन्होनें कहा कि पार्टी चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकिट देगी। पार्टी की गाइडलाइन है उसके तहत वह चयन करेगी। उम्मीदवारी को लेकर पार्टी हाईकमान तक नाम पहुंचाने का काम मेरा है वह मैं कर रही हूं।

Comments