सेवानिवृत्ति पर लैब टेक्नीशियन ने व्हील चेयर, फोल्डिंग स्ट्रेचर, डिजिटल वॉच भेंट की......
सेवानिवृत्ति पर लैब टेक्नीशियन ने व्हील चेयर, फोल्डिंग स्ट्रेचर, डिजिटल वॉच भेंट की
देवास। जिला अस्पताल में पदस्थ राजेन्द्र कुमार राठौड़ सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के स्टाफ द्वारा विदाई समारोह में उन्हें सम्मानित कर बधाई देते हुए विदाई दी गई। डॉ. अतुल पवनीकर ने बताया कि जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर 30 वर्ष से पदस्थ राजेन्द्र कुमार राठौड़ सेवानिवृत हुए। उन्होंने जिला अस्पताल को 5 व्हीलचेयर, 2 फोल्डिंग स्ट्रेचर एवं 1 डिजिटल वॉच लैब के लिए प्रदान की। जिला श्री राठौड़ का शाल-श्रीफल देकर एवं पुष्पमाला पहनाकर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सम्मानित किया। सेवानिवृत्ति पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, विशेषज्ञ और अधिकारी-कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों ने इन्हें सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डॉ. अतुल पवनीकर, डॉ. अतुल बिडवई, डॉ. अजय पटेल, डॉ. कविता कवचे, डॉ. मनिषा मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व पार्षद मनीष सेन, अशोक चौहान, कैलाश राजपूत, राहुल राठौड़, प्रवीण सोलंकी, मिलिंद जाधव, अनुप जैन, विजय गोयल, श्रीधर बागलीकर, गौरव चौहान, स्वप्निल वर्मा, अनुप चौधरी, कमलसिंह डावर, विजय वर्मा, अशोक वर्मा, अंजु शर्मा, अनुप डाबी, प्रकाश नागोरे, सुधा नायर, नवीन संघवी, मयंक जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सहयोगी स्टॉफ परिवार सदस्य, मित्रगण उपस्थित होकर स्वागत किया एवं विदाई दी। इस दौरान श्री राठौड़ ने कहा कि सेवाकाल के दौरान समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी का स्नेह और सहयोग मिला। सभी साथियों की भाषा शैली और व्यवहार से हमेशा उन्हे परिवार की तरह मिला।
Comments