दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की 4 बसों के दस्तावेज में मिली कमियां, बसों को किया जब्त......

परिवहन विभाग ने स्कूल बस चेकिंग अभियान में 22 हजार का शमन शुल्क किया वसूल 



देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में संचालित स्कूल बसों में आवश्यक दस्तावेजों एवं सुरक्षा मानकों की जांच के जिला परिवहन कार्यालय के दल द्वारा स्कूल बसों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को भी स्कूल बसों में चैकिंग की गई। इस दौरान 68 स्कूली बसों की जांच की गई। परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया कि जिन वाहनों में कमियां पाई गई उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 22 हजार रूपए का शमन शुल्क वसूल कर कार्रवाई की। इसके साथ ही स्कूली वाहनों में दस्तावेज की बड़ी कमियां पाई जाने पर शहर के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की 4 स्कूल बसों को जब्त कर अभिरक्षा में रखा गया है। 



सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा के द्वारा जिले के स्कूलों में जाकर संचालित होने वाली स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के चलते गत दिनों से स्कूल बसों का फिटनेस, परमिट, वैध बीमा प्रमाण-पत्र, पीयूसी प्रमाण-पत्र, अग्निशमन यंत्र, फस्ट एड किट, आपातकालीन द्वार की जांच की जा रही है।


इसी के तहत श्रीमती जया वसावा ने शहर के न्यू सरस्वती विनय बाल विनय मन्दिर स्कूल, विस्डम स्कूल, न्यू मालवांचल स्कूल क्षिप्रा, सेन्ट थॉमस हासे स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बसों का निरीक्षण किया तथा स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया कि वे छात्र-छात्राओं को वाहनों में लाते समय सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें। वर्तमान में वर्षाकाल होने के कारण बारिश के दौरान पानी पुल, पुलिया अथवा रपटों पर होने की स्थिति में वाहन को पार ना करें। उन्होनें बताया कि जिले में स्कूली वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।  


Comments