लोकल को करें सपोर्ट, हमारे यहां का सामान विदेशों में बिकना चाहिए : राज्यमंत्री

स्वनिधि महोत्सव के समापन पर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया 



देवास। पहले हमारे यहां राखी भी चीन से आती थी, दीपावली पर भगवान की मूर्तियां, दीए, पटाखे चीन से आते थे। हमारे प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का नारा दिया। लोकल फॉर वोकल का प्रचार किया और इसका असर देख सकते हैं कि ऐसे 300 प्रोडक्ट थे, जो विदेश से आते थे वो आज देश में ही बन रहे हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है कि यहां जो स्टाल लगे हैं, उनसे जरूर खरीदी करें ताकि उनका मनोबल बढ़े।


            नगर निगम द्वारा आयोजित स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम में यह बात आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कही। भोपाल चौराहा स्थित श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत के निर्माण के लिए देश में बना सामान ही खरीदे। मार्च 2020 में प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना प्रारंभ की थी और पथ विक्रेताओं को बैंकों के माध्यम से बगैर ब्याज का लोन देना प्रारंभ किया। हमें लोकल को सपोर्ट करना होगा। हमारे यहां का सामान विदेशों में बिकना चाहिए। विदेशों में मेड इन इंडिया का प्रभाव दिखना चाहिए।



सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई  योजनाएं चला रहे हैं, जिससे गरीबों का कल्याण हो रहा है। कोरोना की चपेट में सब्जी बेचने वाले, ठेले पर आलूबड़े-कचौरी बेचने वाले सहित अन्य छोटे व्यववायियों का रोजगार प्रभावित हुआ। प्रधानमंत्री ने इनकी चिंता की। देवास में जो भी योजना के पात्र है, उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाली सरकार है। मेरा सभी पथ विक्रेताओं से आग्रह है कि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। 



कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं को दिए जा रहे लाभों से अवगत कराया। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा बनवाए गए पीएम स्वनिधि गीत को लांच भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं ने अपने द्वारा बनाए जा रहे सामानों के स्टाल भी लगाए। साथ ही विभिन्न बैंकों ने भी अपने स्टाल लगाकर पथ विक्रेताओं को लोन संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पीएम स्वनिधि नेशनल मिशन मैनेजर मयंक मिश्रा सहित सैकड़ों पथ विक्रेता उपस्थित रहे। 



इन प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

हेल्दी फूड प्रतियोगिता में 

हेल्दी फूड प्रतियोगिता में अश्विन यादव को 11 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार, हरिसिंह कुशवाह को 7 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार व ममता सिसौदिया को 5 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार मिला।

श्रेष्ठ डिजिटल ट्रांजेक्शन में

मंचूरियन-नूडल्स का व्यवसाय संचालित करने वाली समता श्रीवास्तव, श्रेष्ठ ऋण पुनर्भुगतान में फल विक्रेता विनोद सोलंंकी एवं श्रेष्ठ उद्यमी प्रथम विक्रेता में तिरपाल व कपड़े का व्यवसाय करने वाले सुरेश अलवानी को पुरस्कार दिया गया।



गायन प्रतियोगिता में 

गायन प्रतियोगिता में 10 वर्ष से अधिक की उम्र में सलमान खान प्रथम जिन्हें 5 हजार रुपए, मुशरान खान द्वितीय जिन्हें 3 हजार रुपए व मोनिका जायसवाल तृतीय रही जिन्हें 2 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। गायन प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु में हसनेन शेख प्रथम जिन्हें 5 हजार रुपए, मुशरा शेख द्वितीय जिन्हें 3 हजार रुपए एवं यशस्वी निमोनकर तृतीय रही, जिन्हें 2 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।

ड्राइंग प्रतियोगिता में 

ड्राइंग प्रतियोगिता के कक्षा पहली से पांचवीं तक वर्ग में प्रियांशी नरवरिया प्रथम, आलिया खान द्वितीय, खुशबू धानक तृतीय रही। कक्षा 6 से 12 तक में कृष्णा चौधरी प्रथम, सानिया शेख द्वितीय, शिवानी खरे तृतीय रही।


Comments