बिल्डिंग की सीढिय़ां टूटने पर फंसे लोगों कैसे सुरक्षित निकाला जाता है .......
नगर निगम परिसर में एनडीआरएफ की टीम ने किया आपदा के विषय पर मौक अभ्यास
एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप के बाद होने वाली स्थिति से निपटने के लिए यह रेस्क्यू ऑपरेशन देवास में नगर निगम की बिल्डिंग में किया। इस दौरान बताया गया कि भूकंप के बाद जब बिल्डिंग की सीढियां टूट जाती है तो ऊपरी मंजिल में फंसे लोगों को किस प्रकार से सुरक्षित निकाला जाता है। मलबे में दबे व्यक्ति को बचाने के लिए किन तकनीकों को सहारा लिया जाता है। किन मशीनों का उपयोग कर मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाला जाता है। ऐसे व्यक्ति को बाहर निकालने के दौरान किस प्रकार की सावधानी बरतना होती है। टीम के सदस्यों ने चुनौतीपूर्ण तरीके से नगर निगम भवन की छत पर से लोगों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा। टीम सदस्यों के जोखिम वाले इस ऑपरेशन को देखकर नगर निगम परिसर में मौजूद लोगों ने भारतमाता की जय के नारे लगाए और तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। टीम की मॉकड्रील को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक भी नगर निगम परिसर में एकत्रित थे। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन होने पर मौजूद लोगों ने टीम के सदस्यों का उत्साह मौजूद लोगों ने बढ़ाया।
Comments