विश्व छायांकन दिवस पर छाया चित्रों की प्रदर्शनी कल से
विश्व छायांकन दिवस पर छाया चित्रों की प्रदर्शनी कल से
देवास। शहर के जाने माने छाया चित्रकार मोहन सिंह राजपूत की देवास की धरोहरों पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी कल 19 अगस्त, शुक्रवार को विक्रम सभा एवं कला भवन में लगाई जा रही है। शुक्रवार प्रात: 11 बजे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। विशेष अतिथि ख्यात छायाचित्रकार अखिल हार्डिया, इतिहासविद दिलीप जाधव व समाजसेवी पंडित रितेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे। मोहन राजपूत ने सभी कलाप्रेमियों से अनुरोध किया है कि देवास की समाप्त हो रही और बची धरोहरों को कैमरे की नजर से देखें। 19 से 21 अगस्त तक दोपहर 2 से रात 10 बजे तक दर्शक छायाचित्रों को निहार कर आनंद ले सकते हैं।
Comments