देवास की धरोहरों पर आधारित छाया चित्रों की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन.....
देवास की धरोहरों पर आधारित छाया चित्रों की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
देवास। आज के आधुनिक युग में समाप्त होती जा रही शहर की धरोहरों को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने एवं इन्हें बचाने के उद्देश्य से विश्व छायांकन दिवस पर जाने माने छाया चित्रकार मोहन सिंह राजपूत की देवास की धरोहरों पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 अगस्त को विक्रम सभा एवं कला भवन में हुआ।
प्रदर्शन का उद्घाटन नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, ख्यात छायाचित्रकार अखिल हार्डिया, इतिहासविद दिलीप जाधव एवं समाजसेवी पंडित रितेश त्रिपाठी ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी 21 अगस्त तक चलेगी।
श्री राजपूत ने बताया कि प्रदर्शनी आयोजन के दौरान देवास के वरिष्ठ फोटोग्राफर स्व. गणपतराव पवार को भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कलाप्रेमियों से अनुरोध किया है कि देवास की समाप्त हो रही और बची धरोहरों को कैमरे की नजर से देखे और अपने विचार रखे।
Comments