आयसर वाहन चालक ने एक्टिवा चालक को मारी टक्कर, हुई मौत.....

इंदौर से पत्नी व दो वर्षीय बेटे से मिलने भोपाल जा रहे थे



देवास। इंदौर से अपनी पत्नी व बेटे को मिलने के लिए एक्टिवा से अपने ससुराल भोपाल जा रहे युवक को मधुमिलन चौराहे के निकट अंधगति से जा रही आयसर वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसे गंभीर घायल अवस्था में ऑटो रिक्शा से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची थी जिसके चलते उसे ऑटो रिक्शा से अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टर ने बताया कि मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने आयसर वाहन जब्त कर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


इंदौर से अपनी पत्नी व दो वर्षीय बेटे से मिलने भोपाल अपने ससुराल के लिए एक्टिवा वाहन क्रमांक एमपी 09 यूके 3941 से दिशांत पिता दिलीप परछैया उम्र 25 वर्ष निवासी 60 फीट रोड़ 299 साईंबाबा नगर जा रहे थे। कल रात करीब 9.30 बजे के दरमियान औद्योगिक क्षेत्र के समीप मधुमिलन चौराहे से टाटा चौराहे के बीच आयसर वाहन क्रमांक एमपी 41 जीए 0362 अंधगति से जा रही थी उसके वाहन चालक ने दिशांत को जोरदार टक्कर मार दी जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था।


 
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन आधे घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची थी जिस पर उसे घायल अवस्था में ऑटो रिक्शा से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। बताया गया है कि दिशांत घर में इकलौता था जिसकी तीन वर्ष पूर्व ही शादी भोपाल हुई थी उसका दो वर्षीय एक बेटा भी है। 


परिजनों ने बताया कि मृतक किराना दुकान महू नाका चौराहे पर संचालित करते थे। फिलहाल मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुुलिस ने मर्ग आयसर वाहन वाहन जब्त कर लिया है। डॉक्टर ने बताया कि मृतक का पोस्टर्माटम आज 
सुबह हुआ जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

Comments