नगर निगम ने नाले पर बनी दिवार को तोडक़र पानी की निकासी की

नगर निगम ने नाले पर बनी दिवार को तोडक़र पानी की निकासी की 



देवास। आज तेज बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। शहर में हुए जलभराव के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की टीम के द्वारा पानी की निकासी की गई जवाहर नगर कबीर नगर में जिन स्थानों पर जलभराव हुआ था वहां महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने नगर निगम की टीम व अधिकारियों के साथ मुआयना किया साथ ही पानी की निकासी के लिए निर्देशित किया। 



नगर निगम टीम द्वारा जवाहर नगर, कबीट नगर के साथ-साथ उज्जैन रोड स्थित आरएस ग्रीन कॉलोनी में नाले पर दीवार बना रखी थी। जिसे निगम की टीम ने पहुंचकर दीवार तोडक़र पानी की निकासी टीम द्वारा की। इसी के साथ चंदना रोड पर नाले का पानी रपट पर तेज आने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।

     आज हुई तेज बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई जिसके चलते नगर निगम की टीम द्वारा नगर निगम कॉलोनी में. आवास नगर. बीएनपी रोड स्टेशन के पास. गजरा गियर्स चौराहा .वार्ड क्रमांक 25 में. सरदाना स्कूल के पीछे आनंद नगर सिंधी धर्मशाला एवं पटवर्धन मार्ग. पानी निकासी के साथ मीठा तालाब के दोनों गेट खोले गए उत्तम नगर तथा त्रिलोक नगर एवं अलकापुरी कॉलोनी में इसी के साथ सेंट मैरी के आसपास के हिस्से में महाकाल कॉलोनी के साथ इटावा बस स्टैंड नाले के पास पानी की निकासी निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनों से की गई इसी के साथ चंदाना रोड पर रपट पर ज्यादा पानी आने के कारण स्वास्थ्य विभाग के हेमंत जी si मौजूद रहे।


Comments