विक्रांत क्लब निकालेगा चुनरी यात्रा, गणेश मंदिर व माता टेकरी पर दिया प्रथम आमंत्रण

देवास। नवरात्रि महापर्व इस वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विक्रांत क्लब द्वारा चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा आयोजक विशाल रघुवंशी ने बताया कि चुनरी यात्रा की तैयारी पर चल रही है। 
विगत दो वर्षो से कोरोना के कारण यात्रा सांकेतिक रूप से निकाली जा रही थी। इस वर्ष यात्रा भव्य रूप से 2 अक्टूबर, रविवार को निकाली जाएगी। यात्रा के सफल आयोजन के लिए श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर नागदा, माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर व श्री शीलनाथ धूनी संस्थान पर विक्रांत क्लब के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रथम आमंत्रण भेंट किया।

Comments