मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन.......

हर पात्र हितग्राही तक लाभ पहुंचाना अभियान का उद्देश्य



देवास। जिले की कन्नौद जनपद की ग्राम पंचायत पीपलकोटा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। आमजन की समस्या का त्वरित निराकरण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित लोगों के आवेदन लिए गये। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि संतोष प्रजापत, उपसरपंच इलियास खान, सचिव प्रहलाद कर्मा एवं रोजगार सहायक राकेश गोरस्या द्वारा समग्र आईडी सुधार, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, एवं विकलांग पेंशन, वोटर आईडी आदि कई समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही ग्रामीणजन विनोद गोरस्या, कपिल दुक्तावा, मोहन गोरस्या सलमान खान द्वारा शिविर में सहयोग प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत चिन्हित योजनाओं के माध्यम से 14 विभागों की 33 जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उन हितग्राहियों को चिन्हित किया जाना हैं, जिन्हें अभी तक लाभ नहीं मिल सका है।



यह करना है अधिकारियों को

-वंचित पात्र हितग्राहियों की पहचान करने के बाद अक्टूबर में एक साथ लाभान्वित करने के लिए तैयाारी होनी है।

-31 अक्टूबर तक हितग्राहियों के प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

-पहले शिविर में आने वाले आवेदनों का सत्यापन करके दूसरे शिविर में हितलाभ और स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

-पोर्टल पर निराकरण की स्थिति अपलोड करनी होगी।

इन योजनाओं पर है फोकस

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की 33 फ्लैगशिप हितग्राहीमूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता, प्रधानमंत्री स्व-निधि, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहु-विकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा शिक्षण शुल्क-जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन सन्निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड सहकारी बैंकों द्वारा, किसान क्रेडिट कार्ड मछुआ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शामिल है।


Comments