रामनगर से भोपाल रोड़ चौड़ीकरण के लिए पोल व डीपी स्थानांतरण करने से विद्युत प्रदाय बंद रहेगा.......
रामनगर से भोपाल रोड़ चौड़ीकरण के लिए पोल व डीपी स्थानांतरण करने से विद्युत प्रदाय बंद रहेगा
देवास। सहायक यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि रामनगर से भोपाल रोड चौड़ीकरण के लिए पोल व डीपी स्थानांतरण करने से 19 सितंबर प्रात: 6 से 11 बजे 11 के.व्ही टाउन 1 एवं 11 के.व्ही टाउन 3 फीडर बंद रहने से अलंकार मार्केट, गोया, चामुण्डा काम्पलेक्स, शुक्रवारीया हाट, सुतार बाखल, अलंकार मार्केट, कर्मचारी कॉलोनी, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट, गीताभवन विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। दोप 1 से 4 बजे तक 11 के.व्ही पत्ती बाजार फीडर जर मोहल्ला, बिहारीगंज, वासुदेवपुरा क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
इसी प्रकार 20 सितंबर को प्रात: 6 से 9 बजे तक 11 के.व्ही कलेक्टर फीडर बंद रहने से तारानी कालोनी, अग्रोहा नगर, लाठी वकील एवं प्रात: 11 से दोपहर 4 बजे तक 11 के.व्ही पत्ती बाजार फीडर एवं 11 के.व्ही राजवाडा फीडर कंजर मोहल्ला बिहारीगंज, वासुदेवपुरा एवं सुभाष चौक, जवाहर चौक, राजवाडा क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 21 सितंबर को प्रात: 6 से 11 बजे तक 11 के.व्ही माताजी फीडर बद रहने से भवानी सागर, कृष्णपुरा माताजी देकरी क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 22 सितंबर को प्रात: 6 से 11 बजे तक 11 के.व्ही टाउन 1 एवं 11 के.व्ही टाउन 3 फीडर बंद रहने से अलंकार मार्केट, गोया, चामुण्डा काम्पलेक्स, शुक्रवारीया हाट, सुतार बाखल, अलंकार मार्केट, कर्मचारी कॉलोनी, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट, गीताभवन क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसी प्रकार 23 सितंबर को प्रात: 6 से 11 बजे तक 11 के.व्ही पत्ती बाजार फीडर बंद रहने से कंजर मोहल्ला बिहारीगंज, वासुदेवपुरा क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विभाग के अधिकारी के अनुसार आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।
Comments