विद्युत लाइन सुधार कार्य के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई रहेगा बंद

इन क्षेत्रों में कल, 12, 13 व 15 सितंबर को विद्युत प्रदाय होगा बाधित



देवास। कार्यपालन यंत्री शहर संभाग म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने बताया कि शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया है कि 11 के.व्ही. टाउन,11 के.व्ही. कलेक्टर फीडर एवं केव्ही पत्ती बाजार फीडर पर आवश्यक सुधार कार्य किया जाना है। इसके चलते शहर के कुछ क्षेत्रों में 9, 12, 13 एवं 15 सितंबर को विद्युत बंद रहेगा।

कार्यपालन यंत्री शहर संभाग म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. ने 9 सितंबर और 13 सितंबर को प्रात: 7 बजे से प्रात: 11.00 बजे तक 11 के.व्ही. टाउन-01, 11 के.व्ही. टाउन-03 फीडर से संबंधित क्षेत्र एबी रोड, एमजी रोड, अंलकार मार्केट, गोया, सिविल लाइन, चामुंडा कॉम्प्लेक्स, एलआईसी, टावर, मिर्ची बाजार, शुक्रवारिया हाट, सुतार बाखल, लाल गेट, कर्मचारी कॉलोनी, उज्जैन रोड, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट एवं गीताभवन क्षेत्र प्रभावित रहेंगे, तथा इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसी प्रकार 12 सितंबर को प्रात: 7.00 बजे से प्रात: 11 बजे तक 11 केव्ही कलेक्टर फीडर से संबंधित क्षेत्र तारानी कॉलोनी, अग्रोहा नगर, न्यायालय, एमजी रोड, भगत सिंह मार्ग, लाठी वकील तथा एबी रोड क्षेत्र प्रभावित रहेंगे तथा इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसी प्रकार 15 सितंबर को प्रात: 7 बजे से प्रात: 11 बजे तक 11 केव्ही पत्ती बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्र चुड़ी बाखल, पीठा रोड, बिहारीगंज, बस स्टैंड, वासुदेवपुरा सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विद्युत प्रदाय आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।  


Comments