हरिवरासनं शताब्दी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, निकली कलश यात्रा
हरिवरासनं शताब्दी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, निकली कलश यात्रा
देवास। सबरीमाला अय्यप्पा सेवा समाजम मालवा प्रांत द्वारा हरिवरासनं शताब्दी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। महोत्सव अंतर्गत रामनगर स्थित रामेश्वर धाम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा रामनगर स्थित रामेश्वर धाम मंदिर से प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अय्यप्पा मंदिर पहुंची। तत्पश्चात भण्डारा प्रारंभ हुआ। जिसका लाभ बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया। मुख्य अतिथि सबरीमाला अय्यप्पा सेवा समाजम के नेशनल सेक्रेटरी ईरोड एन राजन थे।
अध्यक्षता नेशनल आर्गनासिंग सेक्रेटरी प्रभाकर ने की। विशेष अतिथि विक्रम सिह पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विभाग संचालक कैलाश चंद्रावत एवं वार्ड पार्षद श्रीमती रितु सवनेर थे। इस अवसर पर अय्यप्पा सेवा समाजम मालवा प्रांत देवास अध्यक्ष श्री वेणुगोपाल नायर, सेक्रेटरी मधुसूदन नायर, सदस्य मुललीधरन नायर, साबु नायर, सोमन नायर एवं प्रसन्नम नायर उपस्थित थे।
Comments