ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण में बाधा डाल रहे किसान, बड़ी सौगात से वंचित हो रहा शहर
स्वीकृत मुआवजे को नहीं ले रहे किसान
देवास। देवास विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत ट्रांसपोर्ट नगर में रसूलपुर बायपास पर जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिसका मुआवजा 2012 की जमीन अधिग्रहण पॉलिसी के तहत किसानों को दिया गया था। इसके साथ ही मुआवजे के पैसे किसानों के बैंक खातों में आ गए थे, जिसके बाद जमीन का कब्जा प्राधिकरण के पास आ गया था। लेकिन किसानों के द्वारा उनके खाते से पैसे नहीं निकाले गए किसानों का कहना है की आज की गाइडलाइन के मुताबिक से मुआवजा दिया जाए जो संभव नहीं है क्योंकि 2012 में ही प्रोजेक्ट की सभी गाइडलाइन स्वीकृत हो चुकी थी।
प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन किसानों के बीच असमंजस की स्थिति के चलते निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही हैं। शहर हित में स्वीकृत ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिसमें किसानों के द्वारा बाधाएं डाली जा रही है। जिसके चलते कार्य में विलंब हो रहा है। विकास प्राधिकरण के द्वारा किसानों को बार-बार समझाइश भी दी जा रही है।
Comments