सोयाबीन से भरा ट्रक प्लांट से हुआ था चोरी
वाहन चालक ही निकला चोर, कलमा फाटे के पास धराया आरोपी
देवास। सोयाबीन की बारियों से भरा ट्रक मंगलवार दोपहर में अज्ञात बदमाश चुराकर कर ले जाने की सूचना बीएनपी थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को सोयाबीन सहित कलमा फाटे के पास आरोपी के साथ जब्त किया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ने ही ट्रक चुराया था, कुल मश्रुका की किमत लगभग 30 लाख रूपए बताई गई है।
मंगलवार दोपहर करीब 3.20 बजे संदीप पिता नारायण महाजन निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग ने बीएनपी थाना पुलिस को सूचना कि थी की दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 0545 अनाज मण्डी से 264 बोरे सोयाबीन भरकर ट्रक का वाहन चालक आईडिया इंटरनेशनल्स सॉल्वेंट प्लांट (लक्ष्मी एग्रो) में लेकर गया था। उक्त ट्रक प्लांट से बदमाश चोरी कर ले गया है। इस सूचना पर बीएनपी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तत्काल ट्रक की बरामदगी व आरोपी की तलाश के लिए देवास व शहर के समस्त थानों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी की व कंट्रोल रूम के माध्यम से सीमावर्ती मक्सी व उज्जैन जिले में भी सूचना प्रसारित की गई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी मुकेश इजारदार व टीम ने मक्सी रोड पर कलमा फाटे के पास नाकेबंदी कर आरोपी लखन पिता दयाराम मालवीय उम्र 52 वर्ष निवासी डेरिया साहु थाना हाटपपिल्या हाल मुकाम संत रविदास नगर देवास से उक्त चोरी गये ट्रक मय सोयाबीन 264 बोरे के कुल सामाग्री लगभग तीस लाख रूपये का जब्त किया। उक्त कार्यवाही में उनि राहुल परमार, सउनि राजेश नायला, प्र आर हितेन्द्र चंद्रवंशी, रामप्रताप, सैनिक भगवान सिंह, सैनिक ओम प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
Comments