खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगला, महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन कल.....

 खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगला, महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन कल 



देवास। श्री खेड़ापति मंदिर पर कल 7 जनवरी को संस्था सार्थक द्वारा भव्य फूल बंगला, महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। संस्था संयोजक पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देपालपुर विधायक विशाल पटेल होंगे। रात्रि 8 बजे महाआरती एवं उसके पश्चात भजन संध्या में आकृति मिश्रा भीलवाड़ा एवं जितेन्द्र पटेल देवास सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। संस्था सार्थक ने सभी धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर उक्त सभी कार्यक्रमोंं का लाभ लें।


Comments