करुणाधाम आश्रम करोंद माफी खातेगांव ने करवाया भंडारा, 45 हजार श्रद्धालु हुए शामिल
करुणाधाम आश्रम करोंद माफी खातेगांव ने करवाया भंडारा, 45 हजार श्रद्धालु हुए शामिल
देवास। करुणाधाम आश्रम की तरफ से पंचकोषी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को पहले पड़ाव करोंद माफी में विशाल भंडारा करवाया गया। साथ ही विश्राम की संपूर्ण व्यवस्था भी की गई। फलहारी भोजन का भी विशेष ध्यान रखा गया। इस व्यवस्था का लगभग 45 हजार श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। रुके हुए श्रद्धालुओं ने संपूर्ण रात माँ नर्मदा के भजन-कीर्तन एवं दीप दान करुणाधाम आश्रम के प्रांगण में ही किए। श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं रहवास का ध्यान आश्रम से जुड़े युवा सेवकों ने रखा।
Comments