आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्न सुरीश्वर जी महाराज का 71 वां जन्मदिवस मनेगा.....

आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्न सुरीश्वर जी महाराज का 71 वां जन्मदिवस मनेगा



देवास। शिवपुर तीर्थ में पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्न सुरीश्वर जी महाराज के 71 वें जन्मदिवस पर 22 फरवरी को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में मणिभद्र बाबा के का हवन, 108 श्रीफल से पूजन, बाबा का मुकुट, छत्र, स्वर्ण की आंगी के लाभार्थी वीरेन्द्र कुमार बम तिलक नगर, इंदौर (हाटपीपल्या वाले) की पोती कु. मनस्वी पिता आदर्श बम द्वारा पंच प्रतिक्रमण एवं भक्तांबर सूत्रों को कंठस्थ का संकल्प पूर्ण होने पर लाभ लिया जाएगा। 1 फरवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन श्री मणिभद्रवीर की 108 श्रीफल से पूजन 108 लाभार्थियों द्वारा की जाएगी। श्रीमणिभद्रवीर की कृपा से सबका मंगल हो।




Comments