तहसीलदार के शासकीय आवास में दिनदहाड़े चोरी......!
-मास्क लगाकर घुसा चोर, टॉमी से 8 ताले तोडक़र चुराए 80 हजार रुपए
-परिवार के साथ रंगपंचमी पर रिश्तेदार के यहां गई थी तहसीलदार
देवास। शहर की पॉश कॉलोनियो में शुमार व अधिकारियों तथा सांसद के बंगले के समीप रहने वाली देवास की प्रभारी तहसीलदार के शासकीय आवास पर रविवार को दिनदहाड़े चोर ने उस समय धावा बोल दिया जब परिवार रंगपंचमी पर रिश्तेदार के यहां इंदौर गया था। वारदात का पता चलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले फुटेज में एक चोर नजर आया है जिसने सिर पर टोपी पहन रखी है जबकि उसका मुंह मास्क से ढंका हुआ है। उसने मकान के बाहर से लेकर अंदर तक करीब 8 जगह के ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दिया।
तहसीलदार ने बताया कि जिस कमरे में अलमारी रखी थी उस कमरे का ताला चोर ने काफी मशक्कत के बाद खोला और अलमारी की तिजोरी में रखे नगदी 80 हजार रूपए लेकर चोर फरार हो गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ नकबजनी का अपराध दर्ज किया है।
एक और पूरा शहर रंगपंचमी का त्यौहार बना रहा था वहीं दूसरी और सांसद के बंगले पर भी रंगपंचमी का त्यौहार बनाया जा रहा था। उसी बीच एक अज्ञात चोर प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के घर में मुख्य द्वार खोलकर अंदर घुसा और घर में अंदर लगे 8 तालों को तोडक़र अलमारी की तिजोरी में रखे 80 हजार रूपए लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची उसके बाद एसडीएम प्रदीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान भी पहुंचे। तहसीलदार पूनम तोमर परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां रंगपंचमी के त्यौहार पर इंदौर गई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना व कागजी कार्रवाई के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ नकबजनी का अपराध दर्ज किया।
मोबाइल में कैमरे एक्टिव नहीं दिखे तो हुई शंका
प्रभारी तहसीलदार तोमर के पति रंजीत कुमार ने बताया वो रंगपंचमी पर सुबह करीब 11 बजे इंदौर के लिए निकले थे। दोपहर में कैमरे मोबाइल पर चेक किए तो सब ठीक था। शाम को करीब 5 बजे मोबाइल पर घर के सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखी तो कैमरे एक्टिव नहीं मिले। इसके बाद एसडीएम बंगेल पर कार्य करने वाले अमजद से पूछा की लाइट तो नहीं गई है उसने बताया कि लाइट है। जिसके बाद उसे घर पर देखने के लिए भेजा जहां उसने बताया कि आपके घर का ताला टूटा है उसे फिर हमने अनुमति दी जिस पर वह अंदर गया तो उसने देखा कि सारे ताले टूटे हुए हैं।
रैकी करके वारदात करने की आशंका
जिस तरह से दिनदहाड़े वारदात हुई है उससे आशंका है कि आरोपी ने रैकी करने के बाद इसे अंजाम दिया है। उसे मकान सूना होने के बारे में पहले से पता था। ऐसे में वो बेफिक्र होकर आया और घर के अंदर भी काफी देर तक रुका रहा। एक जगह का ताला तोडऩे में उसे मशक्कत करना पड़ी। ताला तोडऩे में टॉमी का उपयोग करने की जानकारी सामने आई है।
Comments