सौम्य ने नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हांसिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया.....
सौम्य ने नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हांसिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया
देवास। बोर्ड की परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा छात्र-छात्राएं सभी परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हांसिल करने के लिए काफी मेहनत करते हैं। ऐसी ही प्रतियोगी परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में सौम्य व्यास ने उत्कृष्ट अंक हांसिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। सौम्य के पिता औद्योगिक थाने में पदस्थ एसआई विमल व्यास ने बताया कि सौम्य ने नीट की तैयारी के लिए काफी मेहनत की थी। उसने इस परीक्षा में 720 में से 651 अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। छात्र सौम्य की माताजी अनिता व्यास ने बताया कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा अन्य व्यवहारिक व व्यवसायिक ज्ञान भी मिलना चाहिए जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थी उत्कृष्ट अंक हांसिल कर सके। सौम्य के उत्कृष्ट अंक हांसिल करने पर परिजनों सहित ईष्ट मित्रों ने बधाई दी।
Comments