शंकरगढ़ फोटोग्राफी फेस्टिवल के विजेताओं को ग्रीन आर्मी ने पुरस्कृत किया
शंकरगढ़ फोटोग्राफी फेस्टिवल के विजेताओं को ग्रीन आर्मी ने पुरस्कृत किया
देवास। शंकरगढ़ फोटोग्राफी फेस्टिवल का अयोजन शंकरगढ़ पर्वत की अनसुनी कहानी को दुनिया तक पहुंचाने के लिये पूर्व डीएफओ पीएन मिश्रा की प्रेरणा से ग्रीन आर्मी ने आयोजित किया था। लोगो ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढक़र हिस्सा लिया एवं शंकरगढ़ के सुंदर चित्र समाज को समर्पित किए। इस प्रतियोगिता में कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं डीएफओ प्रदीप मिश्रा द्वारा मानस पंडित को प्रथम पुरस्कार व 5000 रूपए, मुकेश देवतवाल को द्वतीय पुरस्कार एवं 3000 रूपए, जितेंद्र शर्मा की तृतीय पुरस्कार एवं 2000 रूपए, मोहन राजपूत, मयूर व्यास, कुणाल पलसे, सलिल जैन को उत्कृष्ट फोटोग्राफर का पुरस्कार दिया। वरिष्ठ फोटोग्राफर कैलाश सोनी, आर्टिस्ट भारती सरवटे ने फोटो चयनित किए।
ग्रीन आर्मी 15 अगस्त को इन फोटोग्राफस की ई मैग्जीन जारी कर शंकरगढ़ को समर्पित करेंगे। पखवाड़े के अन्तर्गत सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के शिक्षक व 400 छात्रो ने शंकरगढ़ पर बीजरोपण किया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बच्चों से पर्यावरण के विषय में चर्चा की एवं शिक्षा अधिकारी से हर स्कूल में ईको ग्रुप बनाकर शंकरगढ़ पर उन्हें लाने के लिए प्रयास करने को कहा।
Comments