बेटे के साथ बाइक पर सवार माँ को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर.....
मौके पर हुई मौत, बेटी के ससुराल से वापस लौटते समय हुआ था हादसा
देवास। अपनी लडक़ी के ससुराल ग्राम दत्तोतर मंडी से बेटे के साथ बुधवार रात को बाइक पर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें महिला नीचे गिर गई और मौके पर मौत हो गई। गुरूवार सुबह मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य मर्ग कायम कर प्रकरण को विजयागंज मंडी थाने भेजा है।
जानकारी के अनुसार शमीम बी पति आबिद शाह उम्र 45 वर्ष निवासी सियापुरा अपने बेटे सलमान उम्र 26 वर्ष के साथ बाइक पर बुधवार शाम करीब 4 बजे अपनी लडक़ी के ससुराल ग्राम दत्तोतर मंडी की और गई थी। वहां से वापस सिया की और लौटते समय ग्राम लोहना-जलालखेड़ी मार्ग पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें शमीम बी की मौके पर मौत गई। वहीं उनके बेटे सलमान को भी चोट आई जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। गुरूवार सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विजयागंज मंडी थाने भेजा है।
Comments