पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के साथ हुई मारपीट, घायल जिला चिकित्सालय में उपचारत......
-घायल परिवार की मांग : आरोपियों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई
देवास। गत दिनों पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हो गई थी। जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों पर कुछ लोगों ने जमकर हथियार चलाए जिससे चारों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए जहां उनका उपचार जारी है। घायलों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। घटना की रिपोर्ट हमने बीएनपी थाने पर की थी। पुलिस ने मामूली धाराओं में आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। हमारी मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यह समाचार भी पढ़ें........
http://www.dewasupdate.com/2023/07/blog-post_13.html
जिला चिकित्सालय मेंं उपचारत नगजीराम पिता शंकरलाल ने बताया कि ग्राम खटांबा में पिछले पांच माह पूर्व पानी भरने की बात को लेकर बद्रीलाल हड़मतिया के साथ विवाद हो गया था। उसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी के चलते 11 जुलाई की रात को दीपक, सुनील, बद्रीलाल घर के बाहर आकर गाली देने लगे। इसी बीच उनके कुछ और करीब 14-15 समर्थक भी आए और गाली दे रहे थे। इसी बीच ब्रदीलाल ने मेरे पिता शंकरलाल के साथ लाठी, डंडे से मारपीट कर दी। जिससे उनको सिर व हाथ-पीठ में चोंट आई। बीच बचाव करने मेरी माँ सौरम बाई व मैं व मेरी पत्नी भगवंता बाई गए तो आरोपियों ने मारपीट की। मुझे पेट व पीठ के साथ पत्थर से मारा व सिर में भी चोंट आई। मेरी माँ के दोनों हाथों में चोंट आई। मारपीट के दौरान चिल्ला पुकार सुनकर आसपास के लोग आए तो सभी लोग वहां से फरार हो गए। इस मामले की रिपोर्ट हमने बीएनपी थाने पर कराई थी। पुलिस ने आरोपी दीपक, सुनील, ब्रदीलाल हड़मतिया, भारत, शेखर, राहुल, महेंद्र मालवीय के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 में अपराध किया था। इस मामले को लेकर घायल नगजीराम ने मांग की है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। जबकि एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने हमारे साथ मारपीट की पुलिस ने राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की।
Comments