प्रधानमंत्री आवास योजना में 150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता में निगम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्रधानमंत्री आवास योजना में 150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता में निगम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
देवास। नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के गरीब व जरुरतमंद लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर भारत सरकार की 150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता में कार्य योजना को पूर्ण किया। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियो को पूर्ण रुप से योजना का लाभ मिला व कार्य योजना की प्रगति को 150 दिवस में पूर्ण कर प्रदेश स्तर पर देवास नगर निगम ने प्रदेश की नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चैलेंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में पूर्व निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा को भी पुरस्कृत किया।
जून माह में राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत किये जाने वाले कार्यो की प्रगति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष चैलेंज अभियान प्रदेश की नगर निगमों में जून माह में चलाया गया था। जिसके अंतर्गत नगर निगम देवास द्वारा अधिकांश लाभान्वित हितग्राहियों के भवन निर्माण के कार्यो में अति तीव्र गति से कार्य योजना को प्रगति दी। योजना के तहत 271 आवास पूर्ण कराए, 218 आवासो की छत डलवाई व 35 आवासो का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। अभियान में जनप्रतिनिधियों में विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन ने हितग्राहियों को योजना के लाभ के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहित किया व सभी परिषद सदस्यो द्वारा अपने-अपने वार्डो में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन हितग्राहियों से संपर्क कर उनकी प्रगति दर्ज कराई। इसी के साथ रविंद्र भवन में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के वर्चुअल कार्यक्रम मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र के 52 हितग्राहियो को अपने आवास पूर्ण निर्माण के लिए तृतीय किश्त की राशि उनके खातो में डाली।
Comments