3 हजार एनटीयु टर्बिडीटी होने से क्षिप्रा फिल्टर प्लांट 3 घण्टे बंद
टर्बिडीटी रॉ वॉटर में अधिक होने से क्लीयर वॉटर की मात्रा कम होने पर जल वितरण कम होगा
देवास। नगर निगम जलप्रदाय सहायक यंत्री तौफीक खान ने बताया कि 16 सितंबर शनिवार को भारी वर्षा होने के कारण क्षिप्रा नदी पर बाढ़ आने से पानी में 3 हजार एनटीयु टर्बिडीटी होने से प्लांट के पंप 3 घण्टे बंद रखे गए। अलीपुर इंटेकवेल का 168 एचपी का सिंगल पंप चालू रखा गया है। टर्बिडीटी रॉ वॉटर में अधिक होने से क्लीयर वॉटर की मात्रा कम मिल रही है। जिसके चलते 17 सितंबर रविवार को जल वितरण में माताजी शंख द्वार स्थित बड़ी टंकी, साकेत नगर, आनंद ऋषी नगर, सनसीटी पार्ट-2 बड़ी टंकी, नागदा, रानीबाग, उत्तम नगर, ताराणी कॉलोनी, अमोना, बजरंग नगर व राजाराम नगर की टंकी से होने वाला जल वितरण 30 मिनिट ही किया जा सकेगा। आवास नगर, गिरीराजधाम, न्यू देवास, वृंदावनधाम के क्षेत्रो में 18 सितंबर सोमवार को जल वितरण नहीं किया जा सकेगा। जैसे-जैसे टंकियां पानी से भरेगी, वैसे-वैसे जल वितरण किया जाएगा।
Comments