नेशनल लोक अदालत निगम में, संपत्तिकर व जलकर में मिल रही छूट

देवास। आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपत्ति कर एवं जलकर के बकाया कर दाता द्वारा अपने बकाया करों की राशि जमा करने पर मिल रही छूट का लाभ ले। बकाया संपत्ति कर जलकर दाताओं से अपील है अपना बकाया कर आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में जमा करें। लोक अदालत के पश्चात बकाया कर दाता के विरुद्ध नगर निगम द्वारा न्यायालय कार्रवाई कर संपत्ति कर की वसूली की जावेगी जलकर उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे जाएंगे

Comments