आयुक्त कर रहे वार्डों का सतत निरीक्षण, अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों पर की जा रही सख्ती से कार्रवाई.......

आयुक्त कर रहे वार्डों का सतत निरीक्षण, अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों पर की जा रही सख्ती से कार्रवाई



देवास। वार्डों में साफ सफाई को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा निरंतर वार्डों में निरीक्षण कर रहे है। शुक्रवार को आयुक्त ने वार्ड क्र. 27 व वार्ड क्र 9 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डों में सडक़, सफाई व नाली सफाई का कार्य देखा साथ ही सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को भी जांचा। निरीक्षण में गलियों में एकत्रित कचरा पाया गया तथा सडक़ों पर भी सफाई नहीं मिली। आयुक्त ने वार्ड क्र. 27 के दरोगा विकास बंजारे को सख्त हिदायत देते हुए समय पर सफाई कार्य करने के साथ ही वार्डों में एकत्रित कचरे को तत्काल उठानेे के लिए कहा। वार्ड क्रं 27 में एक महिला सफाई कर्मचारी सुषमा पति सुरेश अनुपस्थित पाई गई जिसकी सेवा समाप्त करने के निर्देश आयुक्त ने स्वास्थ अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया को दिए। आयुक्त ने स्वास्थ अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया को वार्डों में साफ-सफाई पर विशेष फोकस देने के साथ ही कर्मचारी की उपस्थिति भी जांच करने के लिए कहा।

Comments