मतदान केन्द्रों से मिनिट टू मिनिट अपडेट लेने का कार्य कम्यूनिकेशन टीम करेगी, टीम को दी ट्रेनिंग........
मतदान केन्द्रों से मिनिट टू मिनिट अपडेट लेने का कार्य कम्यूनिकेशन टीम करेगी, टीम को दी ट्रेनिंग
देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आगामी माह में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कम्यूनिकेशन टीम का दल गठित किया गया। टीम द्वारा जिले के संपूर्ण मतदान केन्द्रों से मिनिट टू मिनिट अपडेट लेने का कार्य कम्यूनिकेशन टीम करेगी। मतदान दल रवाना होने से लेकर मतदान समाप्ति से मतदान दलों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने तक संपूर्ण किए जाने वाले कार्यों की जानकारी कम्यूनिकेशन की टीम द्वारा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के संपूर्ण मतदान केंद्रों से जानकारी एकत्रित कर आरओ के माध्यम से सीओ आफिस की ओर भेजी जाने का कार्य कम्यूनिकेशन टीम करेगी।
कम्यूनिकेशन टीम के द्वारा किस प्रकार से संपूर्ण कार्य होगा इसको लेकर निगम बैठक हॉल में जिले की कम्यूनिकेशन टीम को पृथक-पृथक रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र से कम्यूनिकेशन के नोडल व सहायक नोडल अधिकारी ट्रेनिंग में उपस्थित रहे। कम्यूनिकेशन टीम को जिला नोडल प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.समीरा नईम, डॉ.एसजीएस राणा सहायक नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त लता अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया व निगम कम्यूनिकेशन से महेंद्र सोनगरा, कुणाल दुबे, आनंद प्रजापति, मृगेंद्र पवार आदि कर्मचारी ट्रेनिंग के दौरान उपस्थित रहे।
Comments