पार्क श्रमिक की सेवानिवृत्ति पर आयुक्त ने किया सम्मान......
पार्क श्रमिक की सेवानिवृत्ति पर आयुक्त ने किया सम्मान
देवास। निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने पार्क श्रमिक कल्लू पिता नजीर की निगम से सेवा निवृत्ति पर पुष्प माला पहना कर श्रीफल और शाल से सम्मान कर बिदाई दी। निगम आयुक्त ने कल्लू खां के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल में निगम में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया। इस अवसर पर उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त देववाला पीपलोनिया, सहायक यंत्री इन्दूप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वास्थ अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया आदि उपस्थित रहे। आयुक्त ने कहा नगर निगम में जब भी हमारा कोई अधिकारी व कर्मचारी सेवा निवृत होता है हम उनको स सम्मान निगम से विदाई देते हैं।
Comments