रिटर्निंग अधिकारी के साथ मतदान केंद्रो का आयुक्त ने किया निरीक्षण.....

रिटर्निंग अधिकारी के साथ मतदान केंद्रो का आयुक्त ने किया निरीक्षण



देवास। विधानभा निर्वाचन की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए निगम सीमा क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र जहां मतदान किया जाएगा तथा मतदान दलो के ठहरने की व्यवस्थाओं के लिए मतदान केंद्रो का निरीक्षण आयुक्त रजनीश कसेरा व रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम बिहारीसिंह के निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, विजय जाधव, जितेंद्र सिसोदिया के साथ किया। जिसके अंतर्गत माध्यामिक विद्यालय मेंढकी, वन मंडल विभाग, माध्यामिक विद्यालय जवाहर नगर, उन्नत प्राथमिक विद्यालय दुर्गानगर, माध्यमिक विद्यालय बावडिय़ा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिग्गीराजा नगर, गुजराती माली धर्मशाला का निरीक्षण कर मतदान दलो के ठहरने व शौचालयो का निरीक्षण कर जिन मतदान केंद्रो पर रेम्प की व्यवस्था, शौचालयों में मेंटनेंस के कार्य करने के साथ आस-पास साफ सफाई, गाजर घास आदि की कटाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


Comments