मतदाता जागरुकता अभियान: नगर निगम द्वारा कल निकलेगी बाईक रैली........
मतदाता जागरुकता अभियान: नगर निगम द्वारा कल निकलेगी बाईक रैली
देवास। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधी अंतर्गत नगर निगम द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिये मतदाता जागरुकता अभियान निरंतर किया जा रहा है। जागरुकता अभियान की इसी कड़ी में 28 अक्टूबर शनिवार को प्रात: 9 बजे सयाजी गेट से नगर निगम द्वारा एक वाहन रैली मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निकाली जाएगी। आयुक्त रजनीश कसेरा ने अपील की है कि निकलने वाली बाइक रैली में शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर निकलने वाली बाइक रैली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी सहभागिता निभाएं। बाईक रेली सयाजी गेट से आरंभ होगी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मल्हार स्मृति पार्क में रेली का समापन होगा।
Comments