निगम आयुक्त ने सह परिवार माता टेकरी पर की पूजा अर्चना.......
निगम आयुक्त ने सह परिवार माता टेकरी पर की पूजा अर्चना
देवास। शहर में दिपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के तहत नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने धनतेरस के पर्व पर सहपरिवार माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा माता की पूजन अर्चना कर माताजी से आर्शिवाद लिया व सुख समृद्धि की कामना की।
Comments