केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के समर्थन में की सभा........
-ये चुनाव दो पार्टियों का नहीं है, ये चुनाव आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करेगा : सिंधिया
-आपकी राजमाता साहब आपकी सेवक हैं, पर मेरे लिए तो मेरी अक्का (बहन)है : सिंधिया
देवास। देवास विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार शाम को राधागंज स्थित क्लब ग्राउंड में सभा की। उन्होंने भाजपा को जिताने का संकल्प दिलाया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस बिना इंजन की सरकार है। वे कहते हैं, हमारी मोहब्बत की दुकान है, तो याद रखना उनकी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान भी है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देवास के साथ मेरे दो रिश्ते हैं। मैं मेरी बहन के लिए यहां आया हूं, वो आपकी विधायक हैं। सिंधिया परिवार की राजकुमारी तारा बाई का विवाह देवास परिवार में हुआ था, जिससे आपका और मेरा रिश्ता बनता है। मैं आधुनिकता के विकास में आपका भाई हूं।
मेरे लिए तो मेरी अक्का है......
आपकी राजमाता साहब आपकी सेवक हैं आपकी घर की माँ है या तो बेटी या तो बहन है पर मेरे लिए तो मेरी अक्का (बहन)है। इस जोड़ी में बचपन ने साथ में खेला है, साथ झगड़ा किया है, इस जोड़ी ने पूरा बचपन साथ में गुजारा है। एक तरफ मेरी देवास की जनता के लिए आया हूं और दूसरी तरफ मेरी बहन के लिए आया हूं।
सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह का समय याद दिलाया। सिंधिया ने कहा कि 2003 में बिजली, पानी, अच्छी सडक़ें नहीं थीं। उन्होंने किसानों का कर्जा माफ करने का कहा था, लेकिन एक का कर्ज माफ नहीं किया। अगर मैंने सरकार नहीं बदली होती तो 2500 करोड़ रुपए किसानों का माफ नहीं होता। उन्होंने मौजूद जनता से पूछा कि सरकार बदल के ठीक किया कि नहीं। यदि कांग्रेस पार्टी नेहला है तो कमल का फूल उस पर देहला है। प्रधानमंत्री मोदी प्रधान सेवक और प्रधान रक्षक है। ये चुनाव दो पार्टियों का नहीं है ये चुनाव आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करेगा। कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का है और भाजपा में विकास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने का।
Comments