परिवहन विभाग ने 48 यात्री बसों को किया चेक
18 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई कर एक ओवरलोडिंग बस की जब्त
देवास। यातायात और परिवहन विभाग के द्वारा बसों में ओवर लोडिंग व सीट बेल्ट नहीं लगाने पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। जिसके तहत परिवहन विभाग ने 18 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करते हुए एक बस को ओवरलोड होने पर जब्त किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी तथा परिवहन दल के द्वारा मार्ग पर सघन जांच की जाकर लगभग 48 यात्री बसों को चेक किया गया। जिसमें एक यात्री बस क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन करते पाये जाने के कारण जप्त कर अभिरक्षा में ली गई। वाहनों में अनियमिता पाए जाने पर 18 हजार शासकीय राजस्व शमन शुल्क वसूल किया गया।
Comments