सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री सोलंकी ने किया जनसंपर्क......
सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री सोलंकी ने किया जनसंपर्क
देवास। रविवार को देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के गांवों, कस्बो में जनसंपर्क किया। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते हुए श्री सोलंकी ने क्षेत्र के समग्र विकास एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए जनता जनार्दन से समर्थन, आशीर्वाद मांगते हुए आगामी 13 मई को कमल के फूल पर बटन दबाने का आग्रह किया। ढोल धमाके, आतिशबाजी के साथ जनसंपर्क करते श्री सोलंकी का ग्रामीण जनों द्वारा जगह-जगह पुष्पमालाएं पहनाते, पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। नावदा फाटा से जनसंपर्क की शुरुआत की गई। टोंककला, कलमा, चिड़ावद, बडखेड़ा, पिपलया सडक़, आलरी, खरेली, पांदा पाडल्या, देवरा, आगरोद, झारखेड़ी, गौरवा, टोंक में सभा आयोजित की गई।
जनसभाओं में श्री सोलंकी ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 25 हजार करोड़ एवं सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 9 हजार करोड़ के विकास के कार्य भाजपा के शासन में हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार विकास के कार्य करने में विश्वास करती हैं। पहले की कांग्रेस सरकारों में विकास के कामों के लिए इतना बजट ही नहीं होता था। भैरवाखेड़ी, बालाखेड़ा, बिसलखेड़ी में जनसंपर्क किया गया। श्री सोलंकी के साथ सोनकच्छ के भाजपा विधायक डॉ राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीलाबाई अटारिया, भेरूलाल अटारिया, भाजपा नेता दुर्गेश खींची, गौतमसिंह राजपूत, लोकसभा प्रभारी बहादुर मुकाती, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, पार्षद संजय दायमा, लालसिंह पंवार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्रामीणों द्वारा फिर एक बार, मोदी सरकार, अबकी बार, 400 पार, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाते हुए श्री सोलंकी का स्वागत किया।
Comments