मतदान सामग्री जमा स्थल का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मतदान सामग्री जमा स्थल का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
देवास। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ मतदान दलों की सामग्री बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में जमा होगी। आयुक्त रजनीश कसेरा, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुल पगारे द्वारा मतदान सामग्री जमा स्थल का निरीक्षण किया।
 सामग्री जमा स्थल पर समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधितों से ली आयुक्त ने मतदान दलों की सामग्री जमा करने आने पर स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आवे इस हेतु ड्यूटी रत संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने पीने के पानी एवम, फेस्टेडबॉक्स के साथ उपचार हेतु डॉक्टर टीम, तथा एंबुलेंस, तथा बैठने की संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों पर फोकस करने हेतु कहा।

Comments