नगर निगम में संपत्तिकर व जलकर रात 8 बजे तक होगा जमा : आयुक्त

नगर निगम में संपत्तिकर व जलकर रात 8 बजे तक होगा जमा : आयुक्त 

देवास। नगर निगम में आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपत्तिकर व जलकर के बकायदार अपने करों को जमा कर रहे है। सर्वर डाउन होने के कारण जो बकायदार अपने संपत्तिकर को जमा नहीं कर पाए थे, सर्वर आने के पश्चात पुन: संपत्तिकर जलकर जमा हो रहा है। सर्वर डाउन होने के कारण आयुक्त रजनीश कसेरा ने बकायाकरों को जमा करने का समय रात्रि 8 बजे तक कर दिया गया है। जिन संपत्तिकर व जलकर के करदाताओं का बकाया करों का भुगतान नहीं हुआ है वह करदाता नगर निगम कार्यालय में आज ही अपना बकायाकर जमा कर दी जा रही छूट का लाभ ले सकते है।


Comments